भदोही: लंबित न्यायिक व राजस्व वादो के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने ‌आनलाइन "न्यायालय आपके द्वार" द्वारा सुनवाई कर 4 वादो पर दिया आदेश

सुनवाई के दौरान वाद स्थल पर राजस्व टीम के साथ कलेक्ट्रेट "न्यायालय आपके द्वार" में उपस्थित रहे उभयपक्षों के अधिवक्तागण।

 0
भदोही: लंबित न्यायिक व राजस्व वादो के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने ‌आनलाइन "न्यायालय आपके द्वार" द्वारा सुनवाई कर 4 वादो पर दिया आदेश

डेली न्यूज़ | mirror

भदोही | मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 | जितेंद्र कुमार पांडेय

लंबित न्यायिक व राजस्व वादों के त्वरित निर्णय के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल सिंह ने विशेष पहल करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के कंट्रोल रुम में स्थापित ऑनलाइन "न्यायालय आपके द्वार" लगाकर गुणवत्तापूर्ण सुनवाई करते हुए आदेश सुरक्षित किया।

जिलाधिकारी द्वारा आज कुल 4 वादो का ऑनलाइन सुनवाई करते हुए वाद स्थल पर मौजूद तहसीलदार, लेखपाल सहित कलेक्ट्रेट में दोनों पक्षों के अधिवक्तागण की उपस्थिति में बहस, सुनवाई पश्चात निर्णय आदेश सुनाते हुए आदेश को अंकित करने हेतु सुरक्षित किया गया। तहसील ज्ञानपुर के भभौरी ऊपरवार एवं तहसील औराई के गोपपुर में 02 स्टांप का वाद एवं तहसील औराई के जीयनपुर में 02 पट्टा के वादों का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उभय पक्षों के अधिवक्तागण की उपस्थिति में सुनवाई करते हुए आदेश सुरक्षित किया गया।

जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा बताया गया कि राजस्व व न्यायिक कार्यों में गुणात्मक सुधार लाने के दृष्टिगत प्रशासन के अंतर्गत आने वाले सभी 21 न्यायालयों द्वारा आगामी निर्धारित दिनों में "न्यायालय आपके द्वार" आयोजन कर लंबित वादों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि आगामी दिनों में अधिकाधिक वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर चीफ रीडर न्यायालय जिलाधिकारी/ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट बृजनाथ राम सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Sources: जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow