मिर्जापुर में दीपावली मिलन उत्सव: सांस्कृतिक और भक्ति गीतों से सजा समारोह 

वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक और भक्ति गीत प्रस्तुत किए

 0
मिर्जापुर में दीपावली मिलन उत्सव: सांस्कृतिक और भक्ति गीतों से सजा समारोह 
फोटो: संघ कार्यालय

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 02 नवंबर 2024| आशीष तिवारी

नगर के दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय 'केशव धाम' के सभागार में अन्नकूट के अवसर पर दीपावली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक और भक्ति गीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में प्रान्त सामाजिक सद्भाव प्रमुख शिवमूर्ति ने कहा कि हर घर में नियमित धार्मिक कार्यक्रम होना चाहिए। इससे हमारी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। वरिष्ठ स्वयंसेवक लखनलाल केसरवानी ने 'आना है तो आ राह में कुछ फेर नहीं, भगवान के घर देर है अंधेर नहीं' जैसे भक्ति गीत प्रस्तुत किए। शिक्षक केके उपाध्याय ने संस्कृत में 'सारे जहां से अच्छा' प्रस्तुत कर संस्कृत भाषा को भारतीय संस्कृति के लिए विशेष आवश्यक बताया।

कार्यक्रम में संजय सेठ, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष पिछडा वर्ग सोहन लाल श्रीमाली, इन्द्रजीत शुक्ल, जिला प्रचारक विक्रांत, नगर प्रचारक राजेंद्र प्रथम सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता लखन लाल केसरवानी ने की और संचालन नगर कार्यवाह लखन अग्रवाल ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow