भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग का तीन मंजिला आवास कुर्क करने का आदेश जारी
Daily News Mirror
भदोही| 13 नवंबर 2024| रोशन तिवारी
भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। नौकरानी की आत्महत्या मामले में कोर्ट की आदेश के अवहेलना पर न्यायालय ने उनके मालिकाना मोहल्ले में स्थित तीन मंजिला इमारत को कुर्क करने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि करीब 2 महीने पहले विधायक के इसी आवास पर उनकी नौकरानी ने आत्महत्या कर लिया था।
विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर नाबालिग लड़की को घरेलू वर्कर के रूप में प्रताड़ित करने और उसे कैद में रखने का भी आरोप है। इस मामले में विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने उनके बेटे को हिरासत में लिया है। विधायक की पत्नी सीमा बेग घटना के दिन से ही फरार चल रही हैं, जबकि विधायक जाहिद बेग ने अपने आप को कोर्ट में सरेंडर किया और बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा।
इस मामले में विधायक और उनकी पत्नी पर बच्चों की तस्करी और बंधक बनाकर बालश्रम कराने के आरोप भी लगाए गए हैं। पुलिस ने विधायक के आवास से एक नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया था, जिसके बाद यह मामला सामने आया। यह मामला भदोही में एक बड़ा मुद्दा बन गया है और लोगों में आक्रोश है।
What's Your Reaction?