मिर्जापुर: हलिया बाजार निवासी विकास अग्रहरि ने हासिल की सेंट्रल गवर्नमेंट में नौकरी, गांव में खुशी की लहर
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 11 नवंबर 2024| आशीष तिवारी
हलिया विकास खंड के विकास अग्रहरि ने निट की परीक्षा पास करने के बाद मिनिस्ट्री ऑफ अफेयर्स सेंट्रल गवर्नमेंट में नौकरी हासिल कर ली है। इस खबर से उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।
विकास अग्रहरि ने इलाहाबाद मोतीलाल से बीटेक किया और उसके बाद अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर केंद्रित रहने वाले विकास ने अपनी सफलता के पीछे अपने पिता शंखू प्रधान और प्रेरणादाई अपनी माता जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के साथ-साथ अपने भाई डॉक्टर आकाश अग्रहरि का विशेष सहयोग बताया।
विकास ने कहा कि हलिया के लोगों का प्यार वह कभी नहीं भूलेंगे। उनके पिता केशव प्रसाद अग्रहरी ने निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया और उनकी माता अमरावती देवी ने भी जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के बाद निरंतर समाज के लोगों का निस्वार्थ सेवा किया।
विकास अग्रहरि के अधिकारी पद का पदभार ग्रहण करने पर एसएन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि विकास ने जिले के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन किया है, जिससे अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।
What's Your Reaction?