जिला मंत्री राजेश तिवारी ने किया ईमानदारी का आह्वान

 0
जिला मंत्री राजेश तिवारी ने किया ईमानदारी का आह्वान
फोटो

Daily News Mirror

प्रयागराज | 8 नवंबर 2024|दुर्गा प्रसाद मिश्र 

अयोध्या कोरांव एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि ईमानदारी का जीवन ही इस संसार में मनुष्य का वास्तविक जीवन है। उन्होंने यह बात जायसवाल स्वीट्स हाऊस के प्रोपराइटर मयंक जायसवाल से बातचीत में कही।

राजेश तिवारी ने कहा कि सत्य एवं न्याय का मार्ग सदैव मनुष्य को ईमानदारी पर खड़ा करता है, दया, पुण्य एवं परोपकार ही मनुष्य को जग में बड़ा करता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य अकेले ही आता है और जाता भी है अकेले, इसलिए मानव जीवन को सफल बनाने के लिए सत्य, न्याय, दया, पुण्य और परोपकार के मार्ग पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी और पं० शेषमणि शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जिला मंत्री के वचन सदैव मानव कल्याणकारी होते हैं और उनका जन्म हमारे मेजा में साक्षात ईश्वर का एक वरदान है।

इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान कई अन्य समाजसेवी और शिक्षाविद भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow