मिर्जापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखा भंडारण से जुड़े आरोपी को किया गिरफ्तार
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 29 अक्टूबर 2024| आशीष तिवारी
मिर्जापुर पुलिस ने अवैध पटाखा भंडारण के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने थाना कोतवाली क्षेत्र के धुन्धी कटरा में एक रिहायशी चार मंजिला मकान के गैरेज में दबिश देकर 258 किलो अवैध पटाखे बरामद किए है और एक आरोपी विकास केसरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में बताया कि उसकी दो लाइसेंसी पटाखा की दुकानें हैं और उसने अधिक लाभ कमाने के लिए अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय जेल भेज दिया है।
यह कार्रवाई विधानसभा उप-निर्वाचन और त्योहारों के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध पटाखा भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?