अफजाल अंसारी ने CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे; कहा योगी जी न होते तो यूपी में BJP 33 सीटें भी न जीत पाती
डेली न्यूज़ मिरर
गाजीपुर| 12 जून 2024| नीतेश यादव
गाजीपुर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सपा सांसद अफजाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। समाजवादी पार्टी नेता ने यूपी में बीजेपी की 33 जीती हुई सीटों में से 30 सीट जितने का श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया है। उन्होंने मेहनत ना की होती तो ये संख्या और भी घट जाती। अफजाल ने कहा कि पीएम मोदी का जादू खत्म हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बीजेपी को संभाल लिया। अफजाल अंसारी ने अपने मोहम्मदाबाद स्थित फाटक (आवास) पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी का जादू खत्म हो चुका है। पीएम मोदी तो बनारस से सटी तीनों सीटे चंदौली, गाजीपुर और मछली शहर हार गये हैं। अंतिम चरण मे योगी आदित्यनाथ के प्रयास से पीएम मोदी बनारस जीते। योगी आदित्यनाथ मजबूती से न लगते तो पीएम मोदी भी चुनाव हार जाते।' अफजाल अंसारी ने कहा कि यूपी मे बीजेपी को 30 सीटें योगी आदित्यनाथ के चेहरे, प्रयास और मेहनत पर मिली है. जबकि मात्र 3 सीटें बीजेपी के समीकरण और पीएम मोदी के चेहरे पर मिली है।
मीडिया से बातचीत के दौरान जब अफजाल अंसारी से यूपी में बीजेपी के प्रदर्शन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की जितनी भी सीटें आई हैं वो सब योगी जी की वजह से आई। गौरतलब है कि गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पारसनाथ राय को पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है.अफजाल अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के पारसनाथ राय को 1,24,861 मतों के अंतर से हराया है।
What's Your Reaction?