चुनाव नतीजों में झटके के बाद यूपी के CM योगी को दिल्ली तलब किया गया, साथ में प्रदेश अध्यक्ष और दोनों डिप्टी भी

चुनाव नतीजों में झटके के बाद यूपी के CM योगी को दिल्ली तलब किया गया, साथ में प्रदेश अध्यक्ष और दोनों डिप्टी भी
File Photo

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली| 6 जून 2024| राकेश सिंह

यूपी में बीजेपी को करारा झटका लगा है। पिछले चुनाव 2019 में भाजपा को 62 सीटें मिली थी पंरतु इस बार उसे महज 33 सीटें ही मिली। राज्य में 29 सीटें खोने के बाद समीक्षाओं का दौर जारी है। उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शीर्ष कमान ने दिल्ली तलब किया है। उनके साथ दोनो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी साथ जायेंगे। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी दिल्ली जा रहे हैं। इस मीटिंग में प्रदेश में भाजपा के कमजोर प्रदर्शन पर मंथन किया जाएगा। यूपी की मीटिंग के बाद संसदीय दल की मीटिंग भी की जायेगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा।

एक तरफ जहां केंद्र में बैठकों का दौर जारी है वहीं देश भर के कई राज्यों में भी राजनीतिक हलचल तेज है। इसी तरह महाराष्ट्र, हरियाणा और बंगाल में भी बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद उठापटक जारी है।