बिहार में सियासी घमासान के बीच RJD कोटे के मंत्रालय ने कर दिया बड़ा खेल
तेजस्वी यादव के मंत्री का बड़ा फैसला
डेली न्यूज मिरर
पटना (27 जनवरी 2024)
बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है, अटकलों का बाजार गर्म है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकबार फिर NDA में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में कई आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
RJD ने कर दिया बड़ा खेल
सीएम नीतीश कुमार ने जैसे ही आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया उसके ठीक बाद RJD कोटे के भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर बिहार राजस्व सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक भूमि एवं राजस्व विभाग से जुड़े कई अंचलाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। कुल 478 अंचल में नए अंचलाधिकारी (CO) के पद पर पोस्टिंग की गई है।
ज्ञात हो कि बीते दिनों तत्कालीन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने सीओ तबादला किया था, लेकिन तबादले में गड़बड़ी की खबर पाए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने तबादले पर रोक लगा दी थी, अब एकबार फिर नए सिरे से सीओ का ट्रांसफर किया गया है।।
What's Your Reaction?