बजट सत्र की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने सांसदों को दी नसीहत, पुराने कृत्यों का करें प्रायश्चित

बजट सत्र की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने सांसदों को दी नसीहत, पुराने कृत्यों का करें प्रायश्चित

डेली न्यूज मिरर 
नई दिल्ली, 31 जनवरी 2024

17 वीं लोकसभा की अंतरिम बजट सत्र के पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए हुडदंग करने वाले विपक्षी सांसदो को आत्मिनिरीक्षण करने की सलाह देते हुए कहा कि पिछले दस सालो में आदतन हुडदंग करने वाले सांसदो के संसद में योगदान को शायद ही कोई याद करे। उन्होंने सांसदो को सकारात्मक चर्चा में भाग लेकर अपने पुराने कृत्यों की प्रायश्चित करने का अवसर बताया।

        आपको बता दें कि पिछले शीतकालीन सत्र में हंगामा करने वाले 146 सांसदो को निलंबित कर दिया गया था। लेकिन बजट सत्र से पहले उनका निलंबन रद्द कर दिया गया। पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए आगे बताया कि सांसदो के संसद में काम के बारे में उनके क्षेत्र की जनता भी नही जानती है। पीएम ने यह भी कहा कि संसद में विपक्ष की ओर से तीखी आलोचना स्वाभाविक है और इसका सभी स्वागत करते है। विपक्ष के सांसदों की ओर से की गई ऐसी विचारपूर्ण आलोचना को आने वाले समय में भी याद किया जाएगा। लेकिन जिन सांसदों ने पिछले दस सालों के दौरान सिर्फ हंगामा और हुडदंग किया है उनकी चर्चा भी नही होगी।