UNDER19 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में आमने-सामने
डेली न्यूज़ मिरर
बेनोई/साउथ अफ्रीका, 8 फरवरी 2024
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम मात्र 179 रन बनाकर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के हीरो टॉम स्ट्राकर ने मात्र 24 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत धीमी परंतु सधी रही और ऐसा लग रहा था की आस्ट्रेलिया ये मैच आसानी से जीत लेगा परंतु अली रजा (4 विकेट) ने मैच में पाकिस्तान की जबरदस्त वापसी करवाकर मैच को एक रोमांचक मोड़ पर ला दिया। आखिरी विकेट के लिए 16 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच अपने नाम कर लिया।
अब रविवार को एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में आमने-सामने होंगे, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीनियर वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना का मौका होगा।
What's Your Reaction?