28 साल पहले प्रयागराज को AK-47 से दहला देने वाले पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की होगी रिहाई
Daily News Mirror
प्रयागराज| 20 जुलाई 2024| सुमित द्विवेदी
राज्यपाल द्वारा अनुच्छेद 161 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए दो बार भाजपा से विधायक रह चुके पूर्व विधायक उदयभान करवरिया को सजा में बड़ी रियायत देते हुए रिहाई के आदेश दिए गए हैं। यह माफी उन्हें जेल में अच्छे आचरण के लिए मिली है।
उदयभान करवरिया पर 28 साल पहले 1996 में तत्कालीन विधायक जवाहर पंडित और उनके ड्राइवर की AK-47 से हत्या करने का आरोप लगा था। प्रयागराज में हुए इस चर्चित हत्याकांड मामले में करवरिया को मुख्य आरोपी बनाया गया था। उदयभान करवरिया पर आरोप तय करते हुए सेशन कोर्ट द्वारा 4 नवंबर 2019 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जिसमें सजा काट रहे उदयभान करवरिया 8 साल 9 माह से जेल में बंद थे।।
What's Your Reaction?