जिला मंत्री राजेश तिवारी ने किया सच्चाई और परोपकार का आह्वान
विजयपुर धाम मां आदिशक्ति के दर्शन हेतु पहुंचे जिला मंत्री
Daily News Mirror
प्रयागराज | 21 अक्टूबर 2024| दुर्गा प्रसाद मिश्रा
एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने रिटायर्ड अध्यापक समीम अहमद, जिन्हें 'अच्छे मास्टर' के नाम से जाना जाता है, से मुलाकात के दौरान सच्चाई और परोपकार के महत्व पर जोर दिया।
विजयपुर धाम मां आदिशक्ति के दर्शन हेतु पहुंचे जिला मंत्री ने कहा, "एक सच्चे इन्सान की वास्तविक पहचान उसके चेहरे पर साफ झलकती रहती है। सच की आभा का तेजस्व सदैव मुखारबिंदु पर स्फुटित रहता है।"उन्होंने आगे कहा, "सच्चाई का पथ पथरीला और कांटों भरा होता है, लेकिन जीवन का आनन्द केवल सत्य पथ पर ही खरा होता है। इन्सान का क्या आज है कल नही रहेगा, पर उसके गुण दोष ही इस जगत में जाने जाएंगे। कर भला तो हो भला।"
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पं० राम शिरोमणि तिवारी और पं० शेषमणि शुक्ला ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने जिला मंत्री की बातों का समर्थन किया और कहा कि अच्छे मास्टर की सेवाभाव और सच्चाई की भावना प्रेरणादायक है।
इस साहित्यिक और आध्यात्मिक वार्ता में समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल और रवि कुमार सहित आसपास के कई लोग मौजूद थे।
What's Your Reaction?