जादू! बिना ड्राइवर ट्रेन जम्मू से पहुंची पंजाब,आखिर बिना किसी हादसे के कैसे रुकी ट्रेन?

जम्मू के कठुआ से एक मालगाड़ी 84 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची पंजाब।

 0
जादू! बिना ड्राइवर ट्रेन जम्मू से पहुंची पंजाब,आखिर बिना किसी हादसे के कैसे रुकी ट्रेन?
प्रतीकात्मक फोटो

डेली न्यूज मिरर

जम्मू, 25 फरवरी 2024

25 फरवरी रविवार को सुबह सवा सात बजे एक मालगाड़ी कठुआ में खड़ी थी और फिर अचानक चलना शुरू हो गई फिर लोगों ने कल्पना नहीं किया होगा की ये ट्रेन अपने आप बिना लोको पायलट के निकल पड़ी है। दरअसल हुआ ये की इस मालगाड़ी का लोको पायलट चाय पानी के लिए कठुआ स्टेशन पर उतरा और हैंड ब्रेक लगाना भूल गया और उस समय ट्रेन का इंजन भी चालू था फिर ढलान के वजह से ट्रेन स्वयं यात्रा पर निकल गई और करीब 85 किलोमीटर की यात्रा कर पंजाब के दौसा लस्सी पीने पहुंच गई।

  इस घटना की खबर लगते ही रेलवे के आला अधिकारियों के हांथ पांव फूल गए और आननफानन में बड़ी मशक्कत से एक पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन को दौसा के करीब उच्ची बस्सी में रोका। उच्च अधिकारियों ने इस मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। 

इस वाकए का अच्छा पहलू ये रहा की जिस ट्रैक पर ट्रेन बिना ड्राइवर के खुद भाग रही थी उसपर उस समय कोई और ट्रेन नही थी जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow