BREAKING: अमेठी में शिक्षक और परिवार की हत्या का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक की पत्नी और आरोपी के बीच था प्रेम प्रसंग
Daily News Mirror
अमेठी| 04 अक्टूबर 2024| 6:44 PM| रणधीर सिंह
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दलित शिक्षक सुनील कुमार और उनके परिवार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य हत्याकांड के अन्य आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, चंदन वर्मा ने पहले से ही इस वारदात की पूरी योजना बना रखी थी। उसने अपनी बुलेट बाइक को वहीं पास के दीपक सोनी की मोबाइल के दुकान पर खड़ी की थी, और फिर सीधे सुनील कुमार के घर पहुंचकर चार लोगों की हत्या कर दी।
चंदन वर्मा की गिरफ्तारी के अलावा, पुलिस ने उसकी बहन, जीजा समेत चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड की तह तक पहुंचने के लिए सभी संभावित कड़ियों की गहराई से जांच की जा रही है।
इस मामले में कुछ दिनों पहले चंदन वर्मा की पूर्व प्रेमिका व शिक्षक की पत्नी पूनम भारती की तहरीर पर पुलिस ने छेड़छाड़ और एससी/एसटी एक्ट में उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद चंदन वर्मा ने आत्महत्या की कोशिश भी की थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में जल्दी और सख्त कार्रवाई की है, और आरोपियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
What's Your Reaction?