नई पार्टी बनाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिखाए अपने तेवर, राम मंदिर को लेकर दिया विवादित बयान

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर को लेकर दिया विवादित बयान

नई पार्टी बनाने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिखाए अपने तेवर, राम मंदिर को लेकर दिया विवादित बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

डेली न्यूज मिरर

नई दिल्ली (22 फरवरी 2024)

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपनी नई पार्टी "राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी" को लॉन्च किया। इस दौरान स्टेडियम में मौर्य के समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान अपने पार्टी की लॉन्चिंग के अवसर पर मौर्य ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर को लेकर दिया विवादित बयान

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपने भाषण के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर धूल झोंक रही है और मुद्दा भटका रही है। बीजेपी केवल चुनाव जीतने के प्रयास में लगी हुई है और धर्म और राम की दुहाई देके वोट बटोरना चाहती है।

मौर्य ने राम मंदिर को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक पाखंड है और एक धोखा है। आगे कहा कि संविधान की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और देश का संविधान खतरे में है।।