बाबा रामदेव और पतंजलि के MD को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कोर्ट में पेश होने का सख्त आदेश

कोर्ट के अवमानना केस में बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश

 0
बाबा रामदेव और पतंजलि के MD को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कोर्ट में पेश होने का सख्त आदेश
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण

डेली न्यूज़ | Mirror

नई दिल्ली | मंगलवार, 19 मार्च 2024 

योग गुरु बाबा रामदेव और और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन के मामले में जोरदार फटकार लगाते हुए कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। 

SC ने 27 फरवरी को पतंजलि के आयुर्वेद और मेडिकल प्रोडक्ट्स के प्रभावों के भ्रामक विज्ञापनों के मामले में आज सुनवाई करते हुए जस्टिस हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह के बेंच ने ये फैसला सुनाया है।

आपको बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने पतंजलि के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों पर अदालत में एक याचिका दाखिल की थी जिसमें वैक्सिनेशन के दौरान आधुनिक दवाओं के खिलाफ मुहिम चलाने का आरोप लगाया था। आरोप है की पतंजलि ने अपने विज्ञापनों में BP, शुगर, मिर्गी, बुखार जैसी बीमारियों का इलाज करने का दावा करती रही है। अब बेंच ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही क्यों न शुरू किया जाय।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow