राज्यसभा चुनाव: कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस की जीत के बाद लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे पर मचा बवाल

कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत के बाद विधानसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

राज्यसभा चुनाव: कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस की जीत के बाद लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे पर मचा बवाल

डेली न्यूज मिरर

कर्नाटक, 28 फरवरी 2024

देश में चल रहे राज्यसभा चुनाव के परिणामों के बाद विवाद थमने का नाम नही ले रहा। उसी क्रम में अब ताजा मामला कर्नाटक से आ रहा जहां 4 सीटों के लिए चुनाव हुआ जिसमें 3 पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की परंतु परिणामों के बाद कर्नाटक एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन के जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगाया है।

मंगलवार रात नतीजों के बाद भाजपा के विधायक और कर्नाटक विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष आर.अशोक ने X पर एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि नासिर हुसैन की जीत के बाद उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जो की कांग्रेस के तुष्टिकरण के राजनीति को दर्शाता है। इस वाकए के बाद कर्नाटक के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  येदियुरप्पा ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है और नारे लगाने वालों के गिरफ्तारी और देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

नासिर हुसैन ने इस आरोप का खण्डन किया है और भाजपा पर लोगों को बरगलाने की बात कही।