RLD के खाते में गई 2 सीट, चारू चौधरी नहीं बल्कि ये दो नेता आजमाएंगे अपनी किस्मत
राष्ट्रीय लोक दल ने दोनों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, एनडीए में शामिल होने के बाद रालोद के खाते में लोकसभा की 2 सीटें
डेली न्यूज मिरर
लखनऊ | 06 मार्च 2024 | डीएनएम ब्यूरो
राष्ट्रीय लोक दल और भारतीय जनता पार्टी में गठबंधन फाइनल हो गई है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जा रहा है। रालोद ने अपने खाते के दोनों ही सीटों बिजनौर और बागपत के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बागपत से जयंत चौधरी की पार्टी के नेता चंदन चौहान और बिजनौर से राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया गया है।
आपको बता दें कि बागपत लोकसभा सीट से चारू चौधरी के चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ रही थी लेकिन अब उन सभी कयासों पर विराम लग गया है। और पार्टी ने बागपत से चंदन चौहान को मैदान में उतारा है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही राष्ट्रीय लोक दल ने एनडीए खेमे में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की थी, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। शाह ने उनका एनडीए में स्वागत किया था।।
What's Your Reaction?