संसद में सपथ के दौरान किरेन रिजिजू पर भड़के पप्पू यादव; बोले छठीं बार का सांसद हूं, आप हमें सिखाएंगे?
डेली न्यूज़ मिरर
नई दिल्ली| 25 जून 2024| नितेश झा
लोकसभा में आज दूसरे दिन भी नवनिर्वाचित सांसदों के सपथ ग्रहण करने की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान कई विवादित वीडियो सामने आए जिसे लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। इस बीच बिहार के पूर्णिया से जीते निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी सपथ लेने संसद में पहुंचे और उन्होंने भी नारेबाजी करने की कोशिश की तो संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और प्रोटेम स्पीकर ने उन्हे ऐसा करने से रोका। ऐसे में पप्पू यादव ने सत्तापक्ष के सांसदों की तरफ इशारा करते हुए कहा, "मैं 6 बार का सांसद हूं। आप मुझे सिखाएंगे?, आप कृपा पर जीते होंगे मैं चौथी बार निर्दलीय जीतकर आया हूं"। इस दौरान पप्पू यादव ने गले में #Reneet की तख्ती लटकते दिखे। उन्होंने मैथिली में सपथ ली उसके बाद नारेबाजी करते हुए NEET परीक्षा पुनः कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग भी दोहराई।
What's Your Reaction?