उत्तर प्रदेश में अब संविदा और आउटसोर्सिंग नौकरियों में भी आरक्षण की तैयारी
Daily News Mirror
लखनऊ | 7 अक्टूबर 2024| सचिन मिश्रा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संविदा और आउटसोर्सिंग के जरिए होने वाली नियुक्तियों में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने जा रही है। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि इस महीने कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
आरक्षण की व्यवस्था
अनिल राजभर ने बताया कि अनुसूचित जाति को 21%, अनुसूचित जनजाति को 2% और ओबीसी को 27% आरक्षण मिल सकता है। यह फैसला प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले लिया जा सकता है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मांग
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पहले ही संविदा और आउटसोर्सिंग से भर्तियों में आरक्षण की मांग की थी। अब सरकार इस पर अमल करने जा रही है।
विपक्ष के आरक्षण विरोधी नैरेटिव को काउंटर करने की कोशिश
उपचुनाव से पहले यह फैसला विपक्ष के आरक्षण विरोधी नैरेटिव को काउंटर करने में मदद कर सकता है। सरकार की इस पहल से संविदा और आउटसोर्सिंग नौकरियों में आरक्षण की मांग करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
What's Your Reaction?