T20 World Cup: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया भारत, पाकिस्तान को दिया 120 रनों का मामूली टारगेट
डेली न्यूज़ मिरर
न्यूयार्क| 9 जून 2024| शक्ति तिवारी
टी 20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। जहां पहले टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। भारत शुरुआत से ही विकेट खोती रही और पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर सकी। विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव एक बार फिर से नाकाम रहे और मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के लिए दो अंकों में सिर्फ 3 बल्लेबाज ही रन बना सके। ऋषभ पंत ने 42 रनों की एक अच्छी पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने 19 ओवरों में मात्र 119 रन बना सकी।
पाकिस्तान को तरफ से तेज गेंदबाजों में सभी ने अच्छी गेंदबाजी कर भारत को ऑल आउट करने में महत्वपूर्ण निभाई। पाकिस्तानी गेंदबाजों में नसीम शाह और हरीश रऊफ ने 3-3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर ने 2 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट लिया। अब ये मैच भारत के लिए बचाना मुश्किल है, परंतु भारतीय तेज गेंदबाजी के दमखम को देखते हुए उम्मीद की किरणें बाकी है।
What's Your Reaction?