बीजेपी और मुसलमान, वोट प्रतिशत के आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप !
बीजेपी को मुसलमानों का कितना समर्थन, CSDS ने किया बड़ा खुलासा
डेली न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (26 फरवरी 2024)
रिपोर्ट: प्रह्लाद कुमार
2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत कुछ बदला, लेकिन BJP को लेकर मुस्लिम वोटर्स का रवैया नहीं बदला है। CSDS (Centre for The Study of Developing Societies) के मुताबिक दोनों चुनाव में सिर्फ 8% मुसलमानों ने BJP को वोट दिया। 2019 के बाद हुए विधानसभा चुनावों में भी ये पैटर्न लगभग कायम रहा। मुसलमान BJP को हराने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी को ही एकजुट वोट करते हैं। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में 77% मुस्लिम वोट महागठबंधन को मिले। 2021 के पश्चिम बंगाल चुनाव में 75% मुस्लिम वोट ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को मिले। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में 79% मुस्लिमों ने समाजवादी पार्टी को वोट किया। ये सभी पार्टियां BJP को चुनौती दे रही थीं।
2024 के लोकसभा चुनाव में BJP मुस्लिम वोट के इस पैटर्न को तोड़ना चाहती है। BJP माइनॉरिटी यूनिट के प्रवक्ता यासिर जिलानी का कहना है कि पार्टी ने मुस्लिमों के 16%-17% वोट हासिल करने का टारगेट रखा है। RSS नेता इंद्रेश कुमार का दावा है कि BJP को पिछली बार के मुकाबले मुस्लिमों का ज्यादा वोट शेयर मिलेगा।।
What's Your Reaction?