दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर, ड्रमंडगंज में भव्य पूजा पण्डाल का निर्माण शुरू
लाखों रुपए के आयोजन में नवयुवक बढ़-चढ़कर लेते हैं हिस्सा, बाजार में दिन-रात लोगों का आवागमन बना रहता है
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 23 सितंबर 2024| आशीष तिवारी
ड्रमंडगंज। स्थानीय बाजार स्थित प्रसिद्ध मां दुर्गा के मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के दुर्गा पूजा की तैयारियां रविवार से ही शुरू हो गई हैं। इस वर्ष भी भव्य पूजा पण्डाल बनाया जाएगा, जिसके लिए रविवार शाम को ही पूजा पण्डाल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
ग्यारह दिवसीय उक्त कार्यक्रम का समापन आश्विन शुक्लपक्ष की एकादशी को भण्डारा के बाद होता है। ड्रमंडगंज बाजार में आश्विन मास में श्रीरामलीला और दुर्गा पूजा पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं और उक्त दोनों कार्यक्रमों में नवयुवक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जिससे बाजार में दिन-रात लोगों का आवागमन बना रहता है।
What's Your Reaction?