मिर्जापुर में गंगा घाट पर गोताखोर और नाविक की सूझबूझ से दर्शनार्थी की बचाई गई जान

 0
मिर्जापुर में गंगा घाट पर गोताखोर और नाविक की सूझबूझ से दर्शनार्थी की बचाई गई जान
फोटो: घटनास्थल से

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 05 अक्टूबर 2024| 6:30 PM| आशीष तिवारी

विंध्याचल के गंगा घाट पर एक दर्शनार्थी की जान गोताखोर और नाविक की सक्रियता से बचाई गई। अयोध्या से आए दर्शनार्थी गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

गंगा घाट पर ड्यूटीरत गोताखोर साजन और नाविक रामलाल और धर्मेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए नाव को उल्टा ढकेलकर श्रद्धालु को अपने स्टीमर के पुछल्ले को पकड़वाकर उसकी जान बचाई।

इस घटना से मेले में एक बड़ी घटना होने से बचाव हुआ और एक परिवार को रोने बिलखने से भी बचाया गया। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए गोताखोर बड़ी चुस्ती और साक्रीयता के साथ लगे हुए हैं। यह घटना गोताखोर और नाविक की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है और मेले की व्यवस्था में उनके सहयोग को दर्शाती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow