जिलाधिकारी ने नवरात्र मेला के दृष्टिगत कालीखोह व अष्टभुजा क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण 

जिलाधिकारी ने नवरात्र मेला के दृष्टिगत कालीखोह व अष्टभुजा क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण 

डेली न्यूज़ | mirror

मिर्जापुर | बुधवार, 6 अप्रैल 2024 | राजकली देवी

मीरजापुर 06 अप्रैल 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज आगामी 08/09 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले चैत्र नवरात्र मेला के लिये चल रहे तैयारियों का कालीखोह, अष्टभुजा पहाड़ी व अष्टभुजा के नीचे प्रयागराज मार्ग की तरफ भ्रमण कर साफ सफाई, हटाये जाने वाले अतिक्रमण आदि का निरीक्षण किया। कालीखोह में यात्रियों की सुविधा के लिये दर्शन हेतु लगने वाले लाइन वाले मार्गो में धूप से बचने के लिये टेन्ट लगवाने का निर्देश दिया तथा कालीखोह मन्दिर से लगभग 500 मीटर पहले बैरीकेटिंग लगाकर समस्त वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश देते हुये कहा कि ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के अलावा के सभी के वाहन, वाहन स्टैण्ड पर खड़े किये जाए कोई भी प्राइवेट वाहन अन्दर नही जायेगा, वाहन स्टैण्डो पर रेट बोर्ड लगा हुआ पाया गया। कालीखोह मन्दिर में दर्शन के लिये बैरीकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया तत्श्चात अष्टभुजा पहाड़ी पर एवं नीचे से सीढ़ियों के रास्ते अष्टभुजा देवी का दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की छायादार व्यवस्था का निर्देश दिया तथा दुकानदारों को हिदायत दी गयी कि अपने दुकान का सामान अपनी सीमा के अन्दर ही रखे। सड़को पर अतिक्रमण न करे ताकि यात्रियों के आने जाने में असुविधा न हो। अकोढ़ी की तरफ अष्टभुजा के नीचे बनाये गये रैन बसेरा में मैटी व गद्दा भी बिछाने का निर्देश दिया। रोपवे व रोपवे के सामाने तालाब के किनारे व रापवे मार्ग की सफाई कराने का निर्देश देते हुये कहा कि रोपवे पर पहुंचने के लिये सांकेतिक बोर्ड लगाया जाए। यात्रियों के लिये पर्याप्त मात्रा में शौचालय व पेयजल की व्यवथा भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।