किसान आंदोलन को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान, शोषण करना ठीक नहीं
सरकार इनकी मांगों को गंभीरता से ले और उनकी मांगों पर विचार करें: मायावती
डेली न्यूज मिरर
नई दिल्ली (14 फरवरी 2024)
किसान आंदोलन को लेकर देश की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां किसान दिल्ली कूच करने पर अड़े हुए हैं वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने के लिए सख्ती बरत रही है।
ऐसे में अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान सामने आया है उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि "अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो माँगें हैं सरकार उन्हें गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी माँगों के समर्थन में बार-बार आन्दोलन के लिए मजबूर न होना पड़े।"
आगे उन्होंने कहा कि "इस सम्बंध में ’दिल्ली चलो’ के वर्तमान अभियान के तहत् आन्दोलित किसानों पर सख्ती करने के बजाय केन्द्र सरकार उनसे सही वार्ता करके उनके आन्दोलन को समाप्त करने का प्रयास करेे तो बेहतर तथा इनका शोषण करना भी ठीक नहीं।।"
आपको बता दें कि किसान दिल्ली की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली के आसपास की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।।
What's Your Reaction?