UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से 5 साल पहले ही दिया इस्तीफा
Daily News Mirror
नई दिल्ली| 20 जुलाई 2024| रोशन तिवारी
UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने आज अचानक अपना इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। 2023 में मनोज सोनी को ये अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसका कार्यकाल 2029 तक का था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले IAS ने अपने कार्यकाल के 1 साल बाद ही आज अचानक इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा इस इस्तीफे का यूपीएससी को लेकर चल रहे मौजूदा मामलों से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने कहा की ये इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से है, इसका फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने वाले मामले से कोई संबंध नहीं है। आपको बता दें कि यूपीएससी चेयरमैन का कार्यकाल 6 साल का होता है। कहा जा रहा है की सोनी ने अपना इस्तीफा एक महीने पहले ही दे दिया था।।
What's Your Reaction?