सराहनीय प्रयास: नुक्कड़ -नाटक एवं हास्य- व्यंग के माध्यम से मतदाताओं से मतदान करने की अपील

हास्य- व्यंग एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक

सराहनीय प्रयास: नुक्कड़ -नाटक एवं हास्य- व्यंग के माध्यम से मतदाताओं से मतदान करने की अपील
फाइल फोटो

डेली न्यूज मिरर

मधुबनी (29 फरवरी 2024)

रिपोर्ट: मनीष सिंह यादव 

मधुबनी जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंडों में नुक्क्ड़ नाटक की टीम के माध्यम से आम लोगों में अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों के शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गुरुवार को लोक कला मंच, मधुबनी द्वारा राजनगर प्रखंड के सिमरी, पिपरौलिया राम टोला, सुगौना राम टोला तथा मेसर्स उत्थान कला जत्था की टीम द्वारा जयनगर प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। सुरभि कला मंच, मधुबनी द्वारा निधि चौक एवं रहिका प्रखंड के अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। नुक्क्ड़ नाटक की टीम के द्वारा सभी मतदाताओं को निर्वाचन के दिन आराम नही कर अपितु मतदान करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाये। कला जत्था के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को सेल्फी स्टैंड के द्वारा सेल्फी खींच कर भी उत्साहित किया गया। साथ ही स्थानीय भाषा मे हास्य-व्यंग की प्रस्तुति कर लोगों का खूब मनोरंजन भी किया। कार्यक्रम के दौरान लोगो से मतदान में भाग लेने हेतु शपथ भी दिलायी गयी।