हाथरस हादसा: 80 हजार की मांगी अनुमति, पहुंचे ढाई लाख लोग, FIR में बाबा का नाम नहीं

 0
हाथरस हादसा: 80 हजार की मांगी अनुमति, पहुंचे ढाई लाख लोग, FIR में बाबा का नाम नहीं

डेली न्यूज़ मिरर

हाथरस | 03 जुलाई 2024| पंकज यादव

यूपी के हाथरस हादसे में अब तक कुल 121 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है जबकि 30 लोग घायल हैं और 20 लोग अभी लापता हैं। इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों पर यूपी पुलिस एक्शन की तैयारी में है। पुलिस ने सत्संग आयोजकों पर FIR दर्ज कर ली है, परंतु FIR में भोले बाबा का नाम नहीं दर्ज किया गया है। हादसे के बाद से ही नारायण हरि उर्फ भोले बाबा फरार हैं। पुलिस की टीम उनके आश्रम पहुंची लेकिन बाबा वहां से नदारद हो चुके थे।

सत्संग से 8 दिन पहले आयोजन समिति के प्रभारी देवप्रकाश मधुकर ने स्थानीय एसडीएम से अनुमति ली थी। प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम के लिए करीब 80 हजार लोगों के आने की अनुमति ली गई थी। परंतु धीरे धीरे भीड़ बढ़ के करीब ढाई लाख तक पहुंच गई। सत्संग स्थल पर राजस्थान, यूपी और हरियाणा से भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जिससे वहां भारी अव्यवस्था हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow