आधी रात में बाबा के आश्रम में छापा, पुलिस से खेल रहा आंख मिचौली, आखिर कहां गया हाथरस वाला बाबा?, पहले भी बाबा पर दर्ज हो चुका है FIR
डेली न्यूज़ मिरर
हाथरस | 04 जुलाई 2024| पंकज यादव
Hathras accident: यूपी के हाथरस में हुई घटना में 121 लोगों के मौत से पूरा देश हिल गया है। आधी रात को पुलिस की टीम और अफसर बाबा की तलाश में उसके मैनपुरी आश्रम में छापेमारी की परंतु उनके हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस करीब एक घंटे तक भोले बाबा के आश्रम में रही। आश्रम से बाहर आने पर पुलिस ने कहा की हम यहां सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था देखने आए थे, बाबा अंदर नहीं है। आश्रम के अंदर बाबा के 50-60 भक्त हैं जो अमूमन वहां रहते हैं। हाथरस हादसे के बाद से ही बाबा के आश्रम के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। हाथरस हादसे में यूपी पुलिस ने FIR दर्ज की है परंतु उसमें बाबा का नाम नहीं दर्ज है।
नारायण साकार को सन 2000 में किया गया था गिरफ्तार
सूरज पाल उर्फ नारायण साकार उर्फ भोले बाबा को 2000 में 7 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके ऊपर जादू से मृतक बच्ची को जिंदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाबा को कोई संतान नहीं थी तो उसने एक बच्ची को गोद लिया था जो कैंसर से पीड़ित थी। एक दिन लड़की अचानक बेहोश हो जाती है तब अनुयायियों ने कहा बाबा इस ठीक कर देंगे। फिर अचानक लड़की को होश भी आ गया पंरतु कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो जाती है। फिर बच्ची के शव को श्मशान ले जाया जाता है, परंतु बाबा के अनुयायी इस बात पर अड़ गए की बाबा आएंगे और लड़की को जिंदा कर देंगे। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर बाबा और अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार कर लेती है। बाबा को साक्ष्यों के अभाव में कोर्ट से बरी कर दिया गया था। पुलिस ने बाबा पर 2000 में FIR दर्ज किया था, जिसकी कॉपी अब मीडिया के हाथ लगी है।
What's Your Reaction?