मिर्जापुर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में भदोही जिले के दो सगे भाई शामिल

 0
मिर्जापुर में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
फोटो: पकड़े गए उपकरणों के साथ मिर्जापुर पुलिस

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 10 अक्टूबर 2024| 02:15 AM| आशीष तिवारी

मिर्जापुर पुलिस और एसटीएफ ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकली नोटों की छपाई में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में भदोही जिले के दो सगे भाई शामिल हैं। पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया है। वहीं बरामद किए गए सामान में दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दो बाइक, पांच मोबाइल फोन और लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट शामिल हैं। नकली नोट 100 और 200 रुपये के हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में नकली नोट छापने का रैकेट चला रहे थे। यह रैकेट बिहार के युवकों ने बनाई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow