मिर्जापुर में 'Beyond The Boundry' कार्यशाला संपन्न, युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण

 0
मिर्जापुर में  'Beyond The Boundry' कार्यशाला संपन्न, युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रशिक्षण
फोटो: कार्यक्रम में उपस्थित लोग

Daily News Mirror

मिर्जापुर|01 अक्टूबर 2024|10:28 PM| अजय कुमार पाल

समृद्धि फाउंडेशन और जीएसबी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुजेहरा कलां गांव में 'बी आंड द बाउन्ड्री' कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला में लगभग 60 छात्राओं और युवतियों ने भाग लिया, जिन्हें व्यक्तिगत क्षमताओं और प्रतिभा को पहचानने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। समृद्धि फाउंडेशन के संस्थापक कृष्ण मोहन शुक्ला ने पंचकोशिय विकास के सिद्धांत पर चर्चा की और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।

समापन समारोह में आशीष श्रीवास्तव, फरिहा खान, ज्योति श्रीवास्तव और संजय कुमार ने युवतियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण प्रत्येक गांव में विद्यालय में अनिवार्य रूप से आयोजित होने चाहिए।

इस अवसर पर ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्राप्त कर सफलतापूर्वक उत्तीर्ण लगभग 40 छात्राओं और महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow