गड़बड़ा धाम में श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, मां शीतला के दर्शन से पूरी होती हैं मुरादें
Daily News Mirror
मिर्जापुर, हलिया| 4 नवंबर 2024| दिलीप दूबे
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष तृतीया के अवसर पर हलिया विकास खंड के गड़बड़ा धाम में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने मंदिर के किनारे स्थित सेवटी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर कतारबद्ध होकर मां शीतला देवी के दर्शन पूजन कर मां के चरणों में मत्था टेका।
मान्यता है कि माता शीतला के दर्शन मात्र से ही भक्तों की अभिलाषा पूरी हो जाती है। यही कारण है कि धाम तक पहुंचने में आने वाली तमाम परेशानियों को दरकिनार कर श्रद्धालु पूरी आस्था से मां का दर्शन-पूजन करता है।
हलिया थाना हल्का प्रभारी श्याम लाल चौधरी ने बताया कि आज लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। मंदिर परिसर में मुंडन संस्कार, जोड़ों की फेरी, आदि यहां पर सामान्य रूप से प्रचलित है। नवरात्र में विशेष रूप से इस प्रकार के आयोजन होते हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक सोमवार को क्षेत्रीय मेला तो अगहन माह में लगता है।
What's Your Reaction?