UP: विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज, एक्शन में CM योगी, बुलाई मंत्रियों की अहम बैठक
होने वाले 10 सीटों के उपचुनाव में 5 पर एनडीए जबकि 5 पर सपा काबिज।
Daily News Mirror
लखनऊ| 17 जुलाई 2024| रोशन तिवारी
लोकसभा चुनाव के परिणामों में भाजपा को यूपी में बड़ा झटका लगा था। जिसके बाद से यहां का सियासी पारा लगातार गरमाया हुआ है। अब यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमर कसनी शुरू कर दी है। आज सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि सीएम योगी अपने मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों के लिए फीडबैक लेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा भी करेंगे।
पिछले दिनों योगी ने अपने 15 मंत्रियों को बुलाकर होने वाले 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर एक टीम बनाई थी। जिसमें 2-2 मंत्रियों को प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी चयन और जमीनी रिपोर्ट सीधे मुख्यमंत्री को देने की ड्यूटी लगाई है।।
What's Your Reaction?