मिर्जापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, 60 गोवंश बरामद
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 19 दिसम्बर 2024| कृष्णा तिवारी
मिर्जापुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है और जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 60 गोवंश बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना मड़िहान पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गो-तस्कर का नाम रोहन सिंह है, जो कि मिर्जापुर के एक गांव का निवासी है। पुलिस ने बताया कि रोहन सिंह और उसके साथी जंगल के रास्ते से गोवंशों को वध हेतु ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उनकी यह कोशिश विफल हो गई।
पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए 60 गोवंशों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रोहन सिंह और उसके साथियों के खिलाफ गो-तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
What's Your Reaction?