BREAKING: मिर्जापुर में दर्शनार्थियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 4 घायल
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 10 दिसम्बर 2024| रविन्द्र यादव
मिर्जापुर जिले के हालिया थाना क्षेत्र के ऊटी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम से मिर्जापुर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 दर्शनार्थी घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसा ऊटी गांव के पास हुआ है, जहां दर्शनार्थियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?