चुनार में सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति और कौशल विकास पर कार्यक्रम आयोजित

चुनार स्थित विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 0
चुनार में सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति और कौशल विकास पर कार्यक्रम आयोजित
फोटो: कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र एवम आयोजक

Daily News Mirror

मिर्जापुर | 7 अक्टूबर 2024| अजय कुमार पाल

चुनार स्थित विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा, मिशन शक्ति और कौशल विकास पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, महिला सुरक्षा कार्यशाला और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम निहोर ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा पर जागरूकता आवश्यक है। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा पर कार्यशाला में छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, कौशल विकास पर चर्चा हुई।

भाषण प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर शाश्वत वैभव मिश्र, वनिता गुप्ता और सत्यम विश्वकर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातकोत्तर स्तर पर नंदिनी मौर्य, फैजान रजा अंसारी और श्रुति सोनकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और 70 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow