BSP के ये सांसद थामेंगे बीजेपी का दामन, बंद कमरे में बन गई बात!
चुनाव के पहले नेताओं का पाला बदलने का दौर प्रारंभ
डेली न्यूज मिरर
नई दिल्ली, 25 फरवरी 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर अब सियासी हलचलें तेज हो गई है, नेताओं का पार्टी बदलने और अपने नए रास्ते तलाशने का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसपी के सांसद रितेश पांडे आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। वहीं खबर निकलकर यह भी आ रही है कि कल दिल्ली में हुई कोर कमेटी की बैठक में उनको अंबेडकर नगर से टिकट देने का फैसला भी हुआ है। इतना ही नहीं रितेश पांडे के बीजेपी में आ जाने से भाजपा को एक और लाभ होने वाला है। दरअसल, रितेश पांडे के पिता राकेश पांडे समाजवादी पार्टी से विधायक हैं और अब राज्यसभा के चुनाव में उनका वोट भी बीजेपी को मिल जाएगा। ऐसे में बीजेपी को रितेश पांडे को अपने खेमे में करने से कई लाभ होता दिख रहा है।।
What's Your Reaction?