दीदी ने भरी सभा में थपथपाई अखिलेश की पीठ, बोलीं- आपने यूपी में जो खेल किया वह काबिले तारीफ है
Daily News Mirror
कलकत्ता| 21 जुलाई 2024| सोहम विश्वास
आज पश्चिम बंगाल में तृणमूल की स्मृति सभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी पहुंचे। सभा का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ। इस दौरान टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव दोनों एक ही मंच पर साथ नजर आए। ममता दीदी ने अपने संबोधन में अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की। दीदी ने कहा आपने उत्तर प्रदेश में जो खेल किया है वह काबिले तारीफ है।
आगे बोलते हुए ममता दीदी ने कहा कि लेकिन यह एक बेशर्म सरकार है जो सरकारी एजेंसियों और अन्य सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर सत्ता में आई है। लेकिन ये स्थिर सरकार नहीं है और जल्दी ही गिर जायेगी। महिला सांसदों पर दीदी ने कहा टीएमसी एकमात्र पार्टी है जिसने 38% महिलाओं की भागीदारी है। हमारे चुने हुए सांसदों में 38% सांसद महिलाएं हैं। चुनाव से पहले बहुत से लोग महिलाओं के लिए 33% आरक्षण के लिए बात कर रहे थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए।।
What's Your Reaction?