वाराणसी-मिर्जापुर-रॉबट्सगंज में वोटिंग के दिन मौसम हुआ सुहाना, वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का अनुमान
डेली न्यूज़ मिरर
मिर्जापुर| 1 जून 2024| सचिन मिश्रा
आज लोकसभा चुनाव के 44 दिनों के महायज्ञ की आहुति चल रही है। 7वें और अंतिम चरण का मतदान जारी है। इस बीच चुनाव कर्मियों समेत सभी मतदाताओं को भयंकर गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है। सुबह से ही मिर्जापुर समेत आसपास के जिलों में बादल और हवा चलने से सभी लोगों ने राहत की सांस ली है। भीषण गर्मी से कल हुए दर्जनों चुनाव कर्मियों के मौत के बाद माना जा रहा था कि जिले में मतदान प्रतिशत कम हो सकता है। परंतु मौसम के करवट लेने से मतदाताओं में वोट देने को लेकर एक बार फिर से उत्साह नजर आ रहा है। जिससे संभावना जताई जा रही है कि मत प्रतिशत 60% के ऊपर जा सकता है। 'डेली न्यूज़ मिरर' आप सभी मतदाताओं से यह अपील करता है कि खूब पानी पीते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने कीमती मत का प्रयोग अवश्य करें।
What's Your Reaction?