कांग्रेस सांसदों ने उठाई मांग राहुल गांधी बनें नेता प्रतिपक्ष, जानें नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए कितनी सीटें होनी आवश्यक
डेली न्यूज़ मिरर
नई दिल्ली| 8 जून 2024| अखिलेश दूबे
लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक चल रही है। कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं समेत सभी सांसद इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। जहां अधिकांश नेता और सांसद चाहते हैं कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनें।
नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए जरूरी सीटें: नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए सबसे बड़े विपक्षी दल के पास कम से कम 10% सीट होनी चाहिए। यानि कि कम से कम 55 सीटें होनी आवश्यक है। इस बार कांग्रेस ने कुल 99 सीटों पर जीत दर्ज कर विपक्ष का दर्जा प्राप्त करने का कोरम पूरा कर लिया है, हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मात्र 44 सीटें ही मिली थी।
नेता प्रतिपक्ष की भूमिका: कई ऐसे अहम पद हैं जहां जिसकी नियुक्ति में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका बेहद अहम होती है। जैसे: CBI डायरेक्टर, CVC, लोकपाल, मुख्य चुनाव आयुक्त के नियुक्ति के लिए बनी कमेटी में प्रधानमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होते हैं।
सूत्रों के मुताबिक अगर राहुल गांधी इस इस दौड़ में शामिल होने से मना करते हैं तो नेता प्रतिपक्ष पद के लिए मनीष तिवारी, शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल जैसे उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
What's Your Reaction?