सूर्य और चंद्रमा के बाद अब नए मिशन की तैयारी में जुटा ISRO
नए साल में इसरो का नया मिशन
डेली न्यूज मिरर
नई दिल्ली (28 जनवरी 2024)
रिपोर्ट: ब्रजेश दुबे
इसरो ने शनिवार को एक अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि मौसम संबंधी उपग्रह इनसैट 3-DS को जीएसएलवी F-14 से लांच किया जाएगा। इसे प्रक्षेपण के लिए यू.आर.राव उपग्रह केंद्र से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लिए रवाना किया गया है। सूत्रों के मुताबिक फरवरी के मध्य में इसे प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रखा गया है । इनसैट 3डीएस विशिष्ट मौसम संबंधी उपग्रह है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य मौजूद कक्षा में इनसैट 3डी और 3डीआर उपग्रहों को सेवाओं की निरंतरता प्रदान करना है और इनसैट प्रणाली की क्षमताओं को बढ़ाना है ।।
What's Your Reaction?