काम की खबर: मार्च में 14 दिन रहेंगे बैंक बंद, एक नजर में पूरी डिटेल्स

होली, महाशिवरात्रि एवं गुड फ्राइडे के कारण बैंकों का कामकाज रहेगा बंद

काम की खबर: मार्च में 14 दिन रहेंगे बैंक बंद, एक नजर में पूरी डिटेल्स
प्रतीकात्मक फोटो

डेली न्यूज मिरर

नई दिल्ली (27 फरवरी 2024)

इन 14 दिनों में बैंक रहेंगे बंद

* 03 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी

* 08 मार्च: महाशिवरात्रि, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी

* 09 मार्च: दूसरा शनिवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी

* 10 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी

* 17 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी

* 23 मार्च: चौथा शनिवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी

* 24 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी

* 25 मार्च: होलिका, देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक में छुट्टी

* 27 मार्च: होली, बिहार के सभी शहरों में बैंक में छुट्टी

* 29 मार्च: गुड फ्राइडे, देशभर के सभी बैंकों में छुट्टी

* 31 मार्च: रविवार, देश के सभी राज्यों में बैंकों में छुट्टी 

इसके आलावे

* 1 मार्च: चापचर कुट के कारण मिजोरम के आइजोल शहर में बैंक बंद रहेंगे

* 22 मार्च: बिहार दिवस पर बिहार में बैंकों की छुट्टी रहेगी

* 26 मार्च: भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंकों की छुट्टी रहेगी।।