धनंजय सिंह ने MP/MLA कोर्ट के फैसले को दी चुनौती, किया हाई कोर्ट का रुख
पूर्व सांसद ने कोर्ट से सजा को निरस्त और जमानत पर रिहाई की अपील की है।
डेली न्यूज़ मिरर
जौनपुर | शुक्रवार, 15 मार्च 2024 | शक्तिधर तिवारी
5 मार्च को जौनपुर के MP/MLA कोर्ट ने धनंजय सिंह और संतोष विक्रम को 7 साल के कारावास की सजा और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। अब उन्होंने हाई कोर्ट का रुख करते हुए अपील की है कि सजा को निरस्त किया जाय और जमानत पर जल्दी रिहाई की जाय। धनंजय सिंह के इस अपील पर संभवतः अगले हफ्ते हाई कोर्ट सुनवाई करे।
धनंजय के 33 साल के आपराधिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की उन्हें सजा सुनाई गई हो। उन पर पहली बार सन 1991 में रंगदारी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था, तब से अब तक कुल 43 केस उनपर दर्ज है। लेकिन गवाहों के मुकर जाने से सारे केस कमजोर होते रहे और कभी सजा नही सुनाई गई। अब पहली बार स्पेशल कोर्ट ने पूर्व सांसद को 7 साल के कारावास की सजा सुनाई है जिससे वे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।
What's Your Reaction?