दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत, परिजनों ने सरकार को घेरा, 2 बहनों के बीच था अकेला भाई

दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत, परिजनों ने सरकार को घेरा, 2 बहनों के बीच था अकेला भाई
प्रतीकात्मक फोटो

Daily News Mirror

गाजीपुर| 24 जुलाई 2024| प्रवीण मिश्रा 

दिल्ली के पटेल नगर में रहकर करीब 3 साल से UPSC की तैयारी कर रहे गाजीपुर निवासी नीलेश राय की दिल्ली में ही करेंट लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पटेल नगर के एक पीजी में रह रहे नीलेश पिछले 3 सालों से वहां रहकर नौकरी के साथ आईएएस की तैयारी में जुटे थे। सोमवार दोपहर कुछ सामान लेने वह अपने पीजी से दुकान गया था, जहां बारिश के कारण रोड पर पानी भरा हुआ था। सड़क पर लगे पानी से बचने के लिए नीलेश ने वहां लगे एक गेट का सहारा लेने की कोशिश की पंरतु उसे नहीं पता था की उसमें करेंट उतर गया है। जैसे ही नीलेश ने गेट पकड़ा उसे करेंट ने अपनी चपेट में ले लिया। वहां खड़े लोग मजबूर होकर देखते रह गए और कुछ ना कर सके, देखते ही देखते एक परिवार का चिराग बुझ गया।

इस हादसे के बाद घर वाले सदमे में हैं और उन्होंने गेट के ऊपर तारों के जंजाल को देखकर बिजली विभाग पर सरकार से कार्यवाही करने की गुजारिश की है। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद नीलेश का अंतिम संस्कार वहीं दिल्ली में ही कर दिया गया।