UP उपचुनाव: प्रतिष्ठा की लड़ाई में 2 सीटों पर खुद CM योगी ने संभाली कमान, अखिलेश ने भी चला बड़ा दांव

सीएम योगी के सामने चाचा शिवपाल को और केशव प्रसाद के सामने दलित कार्ड चल अखिलेश ने बीजेपी को घेरा।

UP उपचुनाव: प्रतिष्ठा की लड़ाई में 2 सीटों पर खुद CM योगी ने संभाली कमान, अखिलेश ने भी चला बड़ा दांव
File Photo

Daily News Mirror

लखनऊ| 13 अगस्त 2024| रोशन तिवारी

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है। जहां भाजपा की ओर से प्रतिष्ठा की लड़ाई में खुद सीएम योगी ने 2 सीटों की कमान संभाली है, वहीं अखिलेश यादव ने भी अपना दांव चल दिया है। अब अंबेडकर नगर के कटेहरी में सीएम योगी के सामने चाचा शिवपाल होंगे तो वहीं अयोध्या के मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद की परीक्षा होगी। वहीं प्रयागराज के फूलपुर सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की परीक्षा होगी, क्योंकि इस सीट की जिम्मेदारी अखिलेश ने अपने दूसरे सबसे बड़े दलित चेहरे इंद्रजीत सरोज को दिया है।

अब ऐसे में होने वाले उपचुनाव में 3 सीटों पर लड़ाई प्रतिष्ठा की हो चुकी है। मिल्कीपुर, कटेहरी और फूलपुर में प्रतिष्ठा बीजेपी के 2 बड़े नेताओं योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य से जुड़ गई है। मिल्कीपुर और फूलपुर में अखिलेश ने दलित कार्ड खेलकर मुकाबला रोचक बना दिया है। उधर बीजेपी से मिल्कीपुर और कटेहरी सीट की जिम्मेदारी स्वयं सीएम ने संभाली है। वहीं कटेहारी में शिवपाल यादव सीधे सीएम योगी को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।