यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़, 80 से अधिक की मौत, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
डेली न्यूज़ मिरर
हाथरस | 02 जुलाई 2024| सचिन मिश्रा
उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक दुखद खबर है, जहां सत्संग के दौरान भगदड़ में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। तभी समापन के दौरान वहां भगदड़ मच गई जिसमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। शवों की पहचान जारी है। घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। CMO का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है क्योंकि लगातार घायल लोगों को अस्पताल लाया जा रहा है।
हाथरस दुर्घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए दुर्घटना में मरने वालों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार और घटनास्थल पर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?