T20 World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा, जानें अगर मैच नहीं हुआ तो कौन पहुंचेगा फाइनल में

T20 World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा, जानें अगर मैच नहीं हुआ तो कौन पहुंचेगा फाइनल में

डेली न्यूज़ मिरर

गुयाना| 27 जून 2024| नवनीत मिश्रा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। बारिश के चलते तय समय के अनुसार 7:30 PM पर टॉस होना था, परंतु अभी तक टॉस हो नही पाया है। वेस्ट इंडीज के गुयाना में मौसम विभाग के अनुसार 7:30 पर बारिश की संभावना 66% जबकि 8:30 पर 75% जताई गई है। इस मैच के लिए आईसीसी द्वारा रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। हालांकि 4 घंटे अतरिक्त समय निर्धारित किया गया है। ये मैच तभी पूरा माना जायेगा जब कम से कम 10 ओवरों का खेल हो जायेगा। 

अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तो उस स्थिति में सुपर 8 में अपने ग्रुप में ऊपर रैंक पर रहने वाले टीम को फाइनल का टिकट मिल जायेगा। भारत अपने ग्रुप में टॉप पर है इसलिए मैच न होने की स्थिति में भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगा और 29 जून को साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल खेलेगा।