उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की पहली सूची, तेज प्रताप यादव समेत 6 उम्मीदवारों को मिला टिकट
मझवां से रमेशचंद बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को सपा ने बनाया उम्मीदवार
Daily News Mirror
लखनऊ| 09 अक्टूबर 2024| 1:00 PM| शक्ति तिवारी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 6 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल है।
तेज प्रताप यादव को करहल सीट से टिकट दिया गया है, जो अखिलेश यादव की सीट है। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के दामाद हैं। उन्हें पहले लोकसभा चुनाव में कन्नौज से टिकट मिला था, लेकिन बाद में अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ गए थे।
इसके अलावा, फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद अवधेश कुमार की सीट मिल्कीपुर से उनके बेटे अजीत प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा गया है। सीसामउ से नसीम सोलंकी को सपा ने उम्मीदवार बनाया है, जबकि फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी को टिकट दिया गया है। वहीं मिर्जापुर के मझंवा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है और कटेहरी से शोभावती वर्मा को टिकट मिला है।
समाजवादी पार्टी के इस कदम से उपचुनाव में पार्टी की रणनीति का पता चलता है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का चयन करके अपनी तैयारी का इजहार किया है। अब देखना होगा कि उपचुनाव में कौन सी पार्टी जीत हासिल करती है।
What's Your Reaction?